श्याओमी / एमआई टीवी 4X 55 इंच 2020 एडिशन लॉन्च, कीमत 34,999 रुपए, 2 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री

श्याओमी / एमआई टीवी 4X 55 इंच 2020 एडिशन लॉन्च, कीमत 34,999 रुपए, 2 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री

इसकी बिक्री 2 दिसंबर से शुरू होगी, इसे अमेजन, Mi होम स्टोर्स और Mi डॉट कॉम से खरीदा जा सकेगा

 श्याओमी ने गुरुवार को भारतीय बाजार में 2020 एडिशन एमआई टीवी 4X 55 इंच लॉन्च की। यह एमआई टीवी 4X रेंज का लेटेस्ट प्रोडक्ट है। इसमें 55 इंच 4के एचडीआर डिस्प्ले और विविड पिक्चर इंजन मिलेगा। टीवी डोल्बी ऑडियो और डीटीएस-एचडी से लैस है जो यूजर के टीवी देखने के अनुभव को और बेहतर बनाता है। इसमें एंड्रॉयड बेस्ड पैचवॉल 2.0 इंटरफेस मिलता है, जो अमेजन प्राइम, हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स जैसे ओवर-द-टॉप प्लेटफार्म सपोर्ट करता है। नई टीवी में गूगल असिस्टेंट फीचर से लैस है साथ ही यूट्यूब, क्रोमकास्ट और गूगल प्ले स्टोर भी सपोर्ट करता है। इसकि खासियत यह है कि इसमें प्री-लोडेड डेटा सेवर फीचर भी मिलता है।

वॉयस कमांड से कंट्रोल होगा इसका रिमोट

  1. Mi टीवी 4X 55-इंच 2020 एडिशन: भारत में कीमत और ऑफर
    • भारत में एमआी टीवी 4X 55-इंच 2020 एडिशन की कीमत 34,999 रुपए है। इसे अमेजन, एमआई डॉट कॉम और एमआई होम स्टोर से खरीदा जा सकेगा। सेल 2 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
    • 31जनवरी 2020 से पहले इस टीवी को खरीदने वाले ग्राहकों को 1800 रुपए में चार महीने की सब्सक्रिप्शन वाला एयरटेल डीटीएच कनेक्शन ले सकेंगे।
  2. Mi टीवी 4X 55-इंच 2020 एडिशन: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
    • एमआई टीवी 4एक्स 55 इंच 2020 एडिशन एंड्रॉयड 9 पाई पर बेस्ड पैचवॉल 2.0 यूजर इंटरफेस पर रन करता है।
    • इसमें 55 इंच का 4के एचडीआर 10-बिट डिस्प्ले मिलेगा, जिसमें 3840×2160 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलेगा। इसमें 178 डिग्री व्यू एंगल और 64 हर्ट्ड रिफ्रेश्ड रेट मिलता है।
    • टीवी में क्वाड-कोर एमलोजिक कोर्टेक्स ए-53 सीपीयू, माली 450 एमपुी3 जीपीयू, 2 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलेगा।
    • टीवी में 10 वॉट के दो स्पीकर है, दोनों डोल्बी साउंड ऑडियो जनरेट करते हैं। इसमें विविड पिक्चर इंजन और डीटीएस-एचडी सपोर्ट मिलता है।
    • कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो यूएसबी 2.0 पोर्ट, तीन एचडीएमआई पोर्ट, इथरनेट पोर्ट, डुअल बैंड वाई-फाई, एक हेडफोन जैक, एक एवी आउट है।
    • टीवी के साथ ब्लूटूथ रिमोट मिलता है, जिसे वॉयस कमांड के जरिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।

Leave a comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.